contact@ganeshenviro.com

(+91) 986 046 6745

(+91) 986 022 9876

नागपुर में टॉयलेट का पानी बेच कमाते हैं साल के 300 करोड़- न‍ित‍िन गडकरी ने बताया, जनवरी में आएगी पराली से Bio Vitamin बनाने की मशीन

Express Adda में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से बात करते इंडियन एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका और नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा। (फोटो सोर्स- रेणुका पुरी)

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मैं हमेशा ‘कन्वर्जन ऑफ नॉलेज इन टू वेल्थ’ फॉर्मूला पर भरोसा करता हूं और इसी पर जोर देता हूं। साइंस, टेक्नोलॉजी और रिसर्च के जरिए हम कैसे इसका लाभ ले सकते हैं, मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं। मेरा मानना है कि कुछ भी बेकार नहीं है बस उसको सही तरीके से सही दिशा देने की जरूरत होती है, सही विजन की आवश्यकता होती है।

Express Adda  में द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका (Anant Goenka) और नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा (Vandita Mishra) से बातचीत में नितिन गडकरी ने कहा कि मैं अपने शहर नागपुर के वेस्ट टॉयलेट वाटर को 7 साल पहले से महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को बेचता हूं, क्या आप सोच सकते हैं कि ऐसा भी संभव है! इससे हमें 300 करोड़ रुपए साल के आते हैं।

बकौल नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), महाराष्ट्र सरकार, नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (Nagpur Municipal Corporation) से जो टॉयलेट का गंदा पानी खरीदती है, उसे साफ करके बिजली बनाने के काम में लेती है। साथ ही उस पानी से मेथेन निकालते हैं, उससे सीओटू (CO2) अलग करके बायो-सीएनजी भी निकालते हैं।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि अभी भारत तीस लाख टन विटामिन इंपोर्ट करता है। मेरा सपना है कि हम पराली से बायो विटामिन बनाएं। सीएसआर (CSR) की मदद से हम इसको करने जा रहे हैं। अगले महीने हम इसकी मशीन लांच करेंगे। ट्रैक्टर मोल्डर यूनिट में पराली डालने से 70% बायो विटामिन निकलेगा। मुझे बताया गया है कि यह विटामिन पेट्रोलियम विटामिन से कई गुना ज्यादा बेहतर है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पराली (Parali) की बहुत समस्या है। इससे पराली की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।

धौला कुआं के जाम की वजह से लिया था रिंग रोड बनाने का फैसला

नितिन गडकरी ने कहा कि हम लोग अकेले दिल्ली (Delhi) में 7000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जब मैं दिल्ली आता था तो एयरपोर्ट से निकलते ही धौला कुआं में बहुत बुरे जाम में फंस जाता था। ट्रैफिक और प्रदूषण से बहुत तकलीफ होती थी। मैंने उसी समय तय किया था कि हम दिल्ली का रिंग रोड बनाएंगे।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Interview) ने कहा कि पेरिफेरल रोड के लिए न तो दिल्ली ने पैसे दिए और न ही यूपी ने दिए। खुद पैसे लगाकर दिल्ली का पेरिफेरल रोड पूरा किया, लेकिन अभी भी दिल्ली में प्रॉब्लम है। लेकिन हम लोग अभी जिन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो रोड बना रहे हो वह एक साल के अंदर पूरे हो जाएंगे तो 40 प्रतिशत तक पॉल्यूशन अपने आप कम हो जाएगा। इसी इंटरव्यू में गडकरी ने कहा कि मार्च 2023 तक दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार सिर्फ 2 घंटे में पहुंच सकेंगे।

Article Reference: jansatta.com/jansatta-special/nitin-gadkari-said-we-earn-300-crores-a-year-by-selling-toilet-water-in-express-adda/2554957/lite/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top